दबोह में हुआ क्रिकेट महाकुंभ का पहला सेमीफाईनल
भिण्ड, 18 जनवरी। दबोह नगर के स्थानीय शा. हाईस्कूल प्रांगण में खेले जा रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को जबलपुर ने रीवा को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जबलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 197 रन बनाकर 198 रनों का लक्ष्य रीवा के सामने रखा। जवाब में उतरी रीवा महज 22 ओवरों में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार जबलपुर ने रीवा को 52 रन से हरा कर फाइनल में अपनी जगह निश्चित कर ली है।
इस मैच में जबलपुर के हर्षवर्धन मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्हें दबोह आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। मैच का शुभारंभ दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह ददा, लहार नगर परिषद के उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान ने किया। सबसे पहले नेताओं ने स्व. मथुरा सिंह की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
ज्ञात रहे कि मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के पिता स्व. मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति दबोह के तत्वावधान में खेला जा रहा यह राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुभ 22 जनवरी तक खेला जाएगा। संपूर्ण मैच का आंखों देखा हाल रजनीश पालीवाल, रामनारायण सर, श्यामू राजौरिया, रामू श्रीवास्तव एवं जीएस कौरव द्वारा सुनाया गया। इस मौके पर हजारों दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सचिव चौ. हाकिम सिंह, संरक्षक नाजिम खान, कोषाध्यक्ष रियाज खान, सहसचिव दबोह नप के पूर्व अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, स्कोरर इमरान सर, नीरज यादव, पवन कुशवाह, दिलीप, धर्मेन्द्र कौरव धरमू, पंकज शर्मा, संजीव यादव, राकेश रजक आदि लोग मौजूद रहे।