कथा वाचक सुरेश शास्त्री को आयोजकों ने सौंपा नारियल
भिण्ड, 12 दिसम्बर। गोरमी सर्किल के जाने-माने संत श्री अतरदास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आश्रम ग्राम परोसा में आगामी 27 मई से चार जून 2023 तक विशाल रामकथा का आयोजन होगा। इस रामकथा की तैयारियां अभी से प्रारंभ हो गई हैं। रामकथा को जाने माने कथा वाचक सुरेश शास्त्री द्वारा कहा जाएगा।
सोमवार को संत अतर दासजी महाराज के आश्रम पर भक्तजनों की बैठक में कथा वाचक सुरेश शास्त्री को रामकथा का नारियल आयोजन समिति द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, संत समाज के जिला अध्यक्ष महंत कालिदास जी, जण्डेल सिंह भदौरिया, गोकुल सिंह परमार, बल्लू बाबा, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, रामशंकर ओझा, बिहारी सिंह राजावत, रज्जन भदौरिया सहित आस-पास के क्षेत्र के सैकड़ों भक्तजन मौजूद थे।