मुरलीपुरा में हुआ गांधी चौपाल का आयोजन

भिण्ड, 12 दिसम्बर। ग्राम मुरलीपुरा में पूर्व विधायक हेमंत कटारे के निर्देशन में गांधी चौपाल का आयोजन कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव राघवेन्द्र कांकर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला प्रभारी अरविंद सोनी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर राघवेन्द्र कांकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी चौपाल के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आवाज को गांव गांव तक पहुंचाना है, कांग्रेस की आवाज को बुलंद करना है और बीजेपी सरकार के मंत्री, विधायकों से पूछना है कि रोजगार कहां है, व्यापार कहां है, भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त से बनाई गई सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, गांधी चौपाल के माध्यम से जन-जन तक भाजपा की नाकामियों को उजागर करने का काम करेंगे और 2023 के चुनाव में अटेर विधानसभा क्षेत्र से हेमंत कटारे को विधायक बना कर भोपाल भेजना है, यह संकल्प हर कांग्रेस कार्यकर्ता को लेना है, तभी हम कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर मप्र में कमलनाथ की सरकार बना सकते हैं।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता कहा कि आज भाजपा के लोग सिर्फ झूठी बातें, झूठे वादे, झूठे सपने दिखाने का कार्य करते हैं। गांधी चौपाल के प्रभारी अरविंद सोनी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जब मप्र में हमारी कांग्रेस सरकार थी तो शिवराज एवं मोदी के लोग यह कहते थे कि कमलनाथ सरकार ट्रांसफर की सरकार है जो मप्र में अधिकारियों के किए जा रहे हैं एवं आज हमारे ग्रामवासियों को खाद बीज के लिए घण्टों तक लाइन में लगा रहना पड़ता है। बहुत ही शर्म की बात है कि आज शिवराज सरकार उनको खाद तक समय पर नहीं दे पा रही है। वरिष्ठ नेता वीरप्रकाश श्रीवास्तव ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र में रोडवेज जैसी व्यवस्था पुन: लागू की जाए, हमारे भिण्ड के नागरिकों को ग्वालियर जाने के लिए लोगों को बढ़ा-चढ़ा कर पैसे देना पड़ रहा है। अंत में पिंटू शर्मा महाराज ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अमित शिवहरे, अनिल कंकर, छोटू कंकर, ओंकार कांकर, राजीव कांकर, प्रदीप शर्मा, मनोज शर्मा, सोनू, अभिषेक, धर्मेन्द्र, श्यामकिशोर, दिनेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार शाक्य, विनोद कुमार जाटव, राकेश शाक्य, पूर्व पार्षद योगेश शाक्य, आनंद कुमार, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजवीर खन्ना, एडवोकेट सौम्या शर्मा, सेवादल जिलाध्यक्ष रीना चौहान, बंदना राठौर, इन सभी लोगों ने कांग्रेस कमलनाथ सरकार बनाने के लिए शपथ ली।