भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आई: पाठक

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई की जाए

भिण्ड, 12 दिसम्बर। भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कांग्रेस के नेता एवं पूर्वमंत्री राजा पटेरिया के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो के बयान को लेकर कहा कि इस बयान से कांग्रेस नेताओं के भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ गई है, मैदान में कांग्रेस के लोग मोदी से मुकाबला नहीं कर पाते हैं, इसलिए अब उनकी हत्या की बात करने लगे हैं। पूर्वमंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की हत्या के लिए जनता और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है।
युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं और संपूर्ण देश की आस्था और श्रृद्धा के केन्द्र हैं, आज संपूर्ण विश्व में मोदी ने हमारे देश की पहचान एक मजबूत राष्ट्र के तौर पर कराई है और मैं मप्र सरकार से निवेदन करता हूं कि शीघ्र सख्त कार्रवाई राजा पटेरिया के खिलाफ की जाए।