भिण्ड, 11 दिसम्बर। आचार्य विमर्श सागर महाराज का दीक्षा जयंती समारोह तीन दिवसीय कार्यक्रम 12, 13, 14 दिसंबर को शहर के कीर्तिस्तंभ परिसर में आयोजित होने जा रहा है। इसके तहत रविवार को सुबह युवाओं ने रजत संयम उत्सव के अवसर पर किला गेट से युवाओं ने बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन, डीएसपी हेड क्वार्टर आकांक्षा जैन ने बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी दी।
इस बाइक रैली में हजारों की संख्या में युवा पीले कलर की टीशर्ट पहनकर हाथों में सफेद रंग की ध्वजा लेकर सिर पर कैप लगाकर जिनागम पंथ जयवंत हो घोष के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह बाइक रैली किला गेट से बजरिया, गोल मार्केट, फ्रीगंज, बतासा बाजार, भूता बाजार, पुस्तक बाजार, परेड चौराहा, सदर बाजार होते हुए इमली वाली गली हाउसिंग कॉलोनी होते हुए लश्कर रोड स्थित कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर पर पहुंची, वहां पर रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के सामाजिक संगठन जैन मित्र मण्डल, पार्षद मनोज जैन, पार्षद यश जैन, पार्षद नीरजा विमल जैन के पुत्र बिट्टू जैन, धर्मेन्द्र जैन, राहुल जैन, शैलू जैन, राजेश जैन, सोनल जैन, मधुर जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के युवा, महिला, पुरुषों ने भागीदारी की।
दीक्षा का रजत विमर्श संयमोत्सव आज से
आचार्य श्री 108 विमर्श सागर महाराज की दीक्षा स्थली भिण्ड नगरी है। उनका 25वां मुनि दीक्षा दिवस नगर के श्री महावीर कीर्तिस्तंभ परिसर में 12, 13, 14 दिसंबर तक संपन्न होगा। जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनोज जैन ने बताया कि 12 दिसंबर को आचार्य विमर्श सागर महाराज का 13वां आचार्य पदारोहण मनाया जाएगा। 13 दिसबंर को श्री 1008 शांतिमय दिव्यार्चना होगी। जहां विमर्श सागर महाराज के सानिध्य में कीर्तिस्तंंभ परिसर में हजारों की संख्या में एक साथ बैठकर घर-परिवार और जीवन में सुख-समृद्धि हेतु श्रृद्धालु मंत्रों के साथ 1008 श्री शांतिनाथ भगवान की महाअर्चना करेंगे। अपने-अपने घर से श्रृद्धालुगण एक-एक मंगल कलश लेकर पहुंचेंगे।