बागेश्वर सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रात्रि में पहुंचे कुण्डेश्वर मन्दिर

दंदरौआ सरकार श्री रामदास जी महाराज भी रहे मौजूद

भिण्ड, 19 नवंबर। शहर के इटावा रोड सिटी कोतवाली के सामने स्थित कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, दंदरौआ सरकार महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज एवं दंदरौआ में कथा चल रही सिय-पिय मिलन समारोह के यजमान अशोक भारद्वाज शनिवार को दर्शन करने के लिए पहुंचे।
मन्दिर के प्रवक्ता कमलकिशोर शर्मा ने बताया कि कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर पुजारी विजय महाराज के आग्रह पर बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सभी भक्तों को दर्शन देने के लिए शुक्रवार-शनिवार की रात्रि करीब एक बजे अल्प समय के लिए कुण्डेश्वर मन्दिर पहुंचे। उन्होंने कुण्डेश्वर महादेव को साष्टांग प्रणाम कर आसन ग्रहण किया।
पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि में तो सनातन धर्म का ध्वजा लेकर निकला हूं, सभी सनातनियों को जगाने को कोई भी मठ मन्दिर हो सभी सनातन के पर्याय है, हम आपके पुजारी के आग्रह पर आप सबसे मिलने आए हैं, आप सभी भिण्ड वासी बड़े ही भाग्यशाली हैं, जहां श्री दंदरौआ सरकार विराजमान उपं श्री रामदास जी महाराज जैसे संत हों वहां हमारे जैसे प्रवक्ता कथा वाचक हमेशा आते रहेंगे। भिण्ड के भक्तों में अपार श्रृद्धा है, जो रात्रि एक बजे तक हमारे आने का इंतजार कर रहे हैं। कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर उपस्थित सभी भक्तों ने दोनों संतों के चरण धो कर उनका सम्मान किया।