युवाओं के आत्मनिर्भर होने से स्वावलम्बी भारत बनेगा : डॉ. शर्मा

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत भिण्ड जिले की बैठक सम्पन्न

भिण्ड, 19 नवंबर। जिले की स्वावलंबी भारत अभियान बैठक स्वदेशी जागरण मंच की वृहद बैठक समष्टि भवन कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मार्गदर्शन हेतु जीवाजी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक डॉ. हरेन्द्र शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के मध्यभारत प्रांत सह संयोजक राकेश शर्मा मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के मुरैना विभाग के संयोजक रवि पाराशर ने की।
जीवाजी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक डॉ. हरेन्द्र शर्मा ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है, यहां 37 करोड़ युवा हैं, जिनको आत्मनिर्भर होने से ही स्वावलंबी भारत बनेगा, युवाओं की पूंजी विश्व में सिर्फ भारत के पास है, जरूरत केवल उनको आत्म निर्भर बनाने की दिशा देना है। यह करना ही स्वावलंबी भारत अभियान का मकसद है। आज स्थिति यह है कि युवा सरकारी नौकरी को ही रोजगार मानता है, स्थिति यह है जो नौकरी सबसे निचले स्तर पर माना जाता था वह अब प्रथम स्थान पर है। सरकार भी अब इस अभियान को लेकर काम करने की योजना बना रही है। शीघ्र ही स्थानीय स्तर पर योजना तैयार की जाएगी, ताकि स्थानीय उत्पादो को बढ़ावा देना है।
अभियान की प्रांतीय टोली की सदस्य एवं प्रांत सह संयोजक प्रो. राकेश शर्मा ने माई एसबीएके बारे में विस्तृत रूप से बताया और मौके पर जिनके पंजीयन नहीं थे उनको पंजीयन की प्रक्रिया समझाई, उन्होंने भिण्ड जिले जिला रोजगार सृजन केन्द्र खोलने पर बैठक में चर्चा की, इसके लिए स्थान का चयन व केन्द्र के उद्घाटन विषय पर भी चर्चा की, प्रत्येक माह टोली बैठक के लिए दिन, तारीक तय करने पर भी चर्चा हुई, आगामी बैठक एक दिसंबर 2022 को वीरेन्द्र वाटिका में होना तय हुआ है।
अभियान के भिण्ड जिले के समन्वयक जगदीश दीक्षित एडवोकेट ने अभियान की अभी तक कि रूपरेखा रखी। बैठक में विभाग प्रचार प्रमुख अनिल शर्मा, जिला संयोजक संतोष राजौरिया, सह समन्वयक शैलेन्द्र सिंह भदौरिया एडवोकेट एवं श्रीमती रेखा शुक्ल, विद्यार्थी परिषद से सुमित यादव, विपिन चतुर्वेदी, अमित जैन, मनोज अनंत, अतुल कुमार जैन, रामाधार त्यागी, प्रदीप भदौरिया, प्रदीप सोनी, रौनक भारद्वाज, अपेक्षित सभी उपस्थित रहे।