जिन उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है, संबंधित दुकान पर जाकर अक्टूबर एवं नवंबर माह का खाद्यान्न प्राप्त करें

भिण्ड, 15 नवम्बर। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने सभी उपभोक्तओं को सूचित किया है कि जिन दुकानों पर अक्टूबर माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचा था, वहां अक्टूबर एवं नवंबर माह का खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है, संबंधित दुकान पर जाकर अक्टूबर एवं नवंबर माह का खाद्यान्न प्राप्त करें। वर्तमान में प्रत्येक सदस्य को प्रति माह पांच किलो नि:शुल्क तथा पांच किलो एक रुपए प्रति किलो के मान से कुल 10 किलो खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है। जिसमें पांच किलो गेहूं तथा पांच किलो चावल प्रदाय किया जाएगी।
शासन द्वारा नई व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक योजना का खाद्यान्न विक्रेता द्वारा पोस मशीन पर दर्ज करते समय हर बार उपभोक्ता के फिंगर लगवाए जाएंगे। जिससे की विक्रेता एक बार फिंगर लगवाकर दोनों योजनाओं का गेहूं चढ़ाकर उपभोक्ताओं को गुमराह नहीं कर सके। सभी पात्र परिवारों से अनुरोध है कि नवंबर माह में परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करा लें, जिससे कि किसी भी सदस्य का नाम ई-केवाईसी न होने के कारण पटल से विलोपित न किया जाए, साथ ही परिवार के एक सदस्य का मोबाईल नंबर भी पोस मशीन में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।