शा. महाविद्यालय मेहगांव में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 नवम्बर। विधिक साक्षरता समिति मेहगांव द्वारा प्रायोजित संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य तथा भारतीय न्याय व्यवस्था पर एक विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन शा. महाविद्यालय मेहगांव में किया गया। जिसकी अध्यक्षता न्यायधीश राकेश कुमार कुशवाहा ने की। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करते हुए विधि में अनुरूप आचरण एवं चरित्र निर्माण को प्रोत्साहित किया।


कार्यक्रम में मेहगांव बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट पंकज सेंथिया, सचिव रामनिवास सिंह भदौरिया तथा वरिष्ठ एडवोकेट रामहरि शर्मा ने सहभागिता करते हुए छात्र-छात्राओं को विधि द्वारा स्थापित व्यवस्था के तहत ही लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया। शा. महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार डबरिया, प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा ने कार्यक्रम हेतु दिशानिर्देश तथा संचालन सहायक प्राध्यापक राधाकृष्ण शर्मा ने किया। उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गिरिजा नरवरिया ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।