भिण्ड, 07 नवम्बर। मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर योजना के तहत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मसूरी नवांकुर संस्था के सचिव प्रमोद सिंह व अध्यक्ष शिवमंगल सिंह भदौरिया ने जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में शा. उमावि मसूरी के बच्चों को समाज को खोखला कर रहे नशे से सचेत करने के लिए इस बारे में गहराई से समझाया व शपथ भी दिलवाई।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मसूरी के सचिव प्रमोद सिंह व सचिव शिवमंगल सिंह ने सोमवार को शा. उमावि मसूरी में पढ़ रहे स्कूली बच्चों को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू किया है, जिसमें सहयोगी बनते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, स्कूल परिसर में आरंभ हुई नशामुक्ति शपथ के दौरान बच्चों ने कहा कि हम आज से अपने घर के अलावा नाते रिश्तेदारों व अन्य लोगों को समाज में वैमनुष्यता फैला रहे इस नशा से दूर रहने के बारे में जागरुक करेंगें। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र भदौरिया व वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र कुमार प्रजापति, माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर आशाराम, विवेक जैन, राजकिरण यादव, जेपी कुशवह, शीर्ष कुशवाह, कल्लू पुुरोहित व अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।