जगदीश सिंह जादौन की स्मृति में जैतपुरा गुढ़ा में अभा कवि सम्मेलन आज

मिहोना, 07 नवम्बर।प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. जगदीश सिंह जादौन की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आठ नवंबर को दोपहर एक बजे उनके गृह ग्राम जेतपुरा गुढ़ा में किया जा रहा है। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक साकेत बिहारी सिंह जादौन ने दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह रहेंगे तथा अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर करें। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्राचार्य डॉ. मलखान सिंह कुशवाह, विधायक प्रतिनिधि शिवमोहन सिंह, नप मिहोना अध्यक्ष ठाकुरी प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष अजय चौधरी, सरपंच श्रीमती आशा-बलराम सिंह उपस्थित रहेंगे। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के कई प्रसिद्ध कवि भाग लेंगे।