भिण्ड, 07 नवम्बर। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा विभाग द्वारा 19 वर्षीय बच्चों तक के लिए आगामी 10 से 13 नवंबर तक नरसिंहपुर में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आलमपुर कस्बे के दो छात्रों का चयन हुआ है। जो वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान नरसिंहपुर खेलने के लिए जायेंगे। राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आलमपुर कस्बे के जिन दो छात्रों का चयन हुआ है। उसमें सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर के छात्र देव अग्रवाल तथा शा. उमावि आलमपुर के छात्र प्रधुमन सिंह यादव शामिल हैं। आलमपुर कस्बे के इन दोनों छात्रों का राज्य स्तरीय टीम में चयन होने पर आलमपुर कस्बे के लोगों सहित वॉलीबॉल के खिलाडिय़ों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।