पूर्व विधायक रायसिंह बाबा की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित

भिण्ड, 29 अक्टूबर। मेहगांव के पूर्व विधायक दिग्गज नेता रहे रायसिंह भदौरिया बाबा की नौवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके गृह ग्राम मानहड़ में उनकी समाधी स्थल पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व विधायक रायसिंह बाबा की समाधी पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को याद किया।
इस दौरान जनपद के पूर्व अध्यक्ष भूपत सिंह यादव ने रायसिंह बाबा के विचारों को याद करते हुए कहा कि बाबा एक कुशल व्यक्तित्व के धनी थे जो सर्वहारा वर्ग को लेकर चलने वाले थे, उन्हें किसी भी समाज से कोई भेदभाव नहीं था, वह सभी को समान दृष्टिकोण से देखते थे, गलत को गलत और सही को सही पहचानने की सामथ्र्य रखते थे, बाबा जैसा नेता होना अब दुर्लभ है, इस दौरान उन्होंने वर्तमान मंत्री एवं विधायक ओपीएस भदौरिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्व. बाबा की सांत्वना लेकर दो-दो बार चुनाव जीतने वाले मंत्री जी आज अपने भोग और विलासिता के जीवन में खो गए, क्षेत्र में क्या हो रहा है, किसान आज खाद के लिए जूझ रहा है इस बात की उनको कोई परवाह नहीं है।
पूर्व उपाध्यक्ष की इसी बात को बल देते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लवली भदौरिया ने कहा कि वास्तव में बाबा बाबा ही थे, वह एक ऐसे राजनैतिक संत थे जिनमें राजनीति लेश मात्र भी ना थी, वर्तमान के मंत्री और विधायक राजनैतिक लिप्सा में इतने डूब गए हैं उन्हें कोई भी अपना या पराया दिखाई नहीं देता, उन्हें तो अपनाआराम ही सर्वस्व दिखाई देता है, आगे आने वाले चुनावी परिणाम उनको इस बात का आईना जरूर दिखाएंगे, क्षेत्र की जनता आज उनके कारनामों से टूट चुकी है, और इनका तख्तापलट करने के लिए पूरी तरीके से कमर कस के तैयार है।
इस अवसर पर स्व. बाबा के सुपुत्र कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, नाती हर्षवर्धन सिंह भदौरिया, पुत्री सुधा सिंह, पत्नी राजाबेटी के साथ जनपद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, लायक सिंह गुर्जर, मनीष तिवारी, भूपति जादौन, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, राकेश सिंह भदौरिया, अभिनंदन सिंह भदौरिया, शिवनंदन सिंह भदौरिया, सुखपाल भदौरिया, मानसिंह भदौरिया, चंद्ररूप सिंह भदौरिया, मुकेश सिंह भदौरिया सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।