सीएम राइज विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा से काम करेंगे : ओपीएस भदौरिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मेहगांव, अमायन में सीएम राइस स्कूल का वर्चुअल माध्यम से किया भूमिपूजन

भिण्ड, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिण्ड जिले के विधानसभा, मेहगांव एवं अमायन में वर्चुअल माध्यम से मेहगांव एवं अमायन क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन इंदौर से वर्चुअल के माध्यम से किया। जो तीन लाख 56 हजार करोड़ की लागत से विद्यालय भवन बनकर तैयार होगा। जो कि अमायन क्षेत्र के लिए एक विशेष स्वागत है, बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सीएम राइस स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम अमायन में शिरकत की और वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शिक्षा से लेकर अनेक विकास कार्यों की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष संवेदनशील होकर बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि सीएम राइस विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता से ही शिवराज सरकार की प्राथमिकता है कि ताकि अच्छे से अच्छे विद्यालय बनकर तैयार हों और शिक्षक अपनी योग्यता से बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अमायन को विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी जहां तक भाजपा सरकार विकास के लिए हमेशा संवेदनाशील होकर कार्य करती है।


राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा किस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा ही उनका लक्ष्य है, क्षेत्र के विकास के लिए जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उन्होंने अवगत कराया कि बहुत जल्दी स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्र को संजीवनी अस्पतालों के माध्यम से जुड़ेंगे, ताकि लोग शहर में ना जाते हुए वहीं से अच्छा सा अच्छा इलाज प्राप्त करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य अवधेश सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहती है, मेरे पिता डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह चौहान ने आवाम को विकास के लिए जो सपना दिखाया था उसे राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया पूरा करेंगे।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार ग्रामीण एवं शहरी अंचल में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा के लिए योजनाएं बनाकर कार्य कर रहे हैं और राइस स्कूल जो बच्चों के लिए विशेष स्वागत है, जिसमें से गरीब परिवारों के छात्र-छात्राएं अध्ययन कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का काम करेंगे, शिक्षक पूरी जिम्मेदारी के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें। विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी हरभजन सिंह तोमर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्राचार्य टीकम सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया और वहीं उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र सिंह गुड्डू को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश की टीमों में ओलंपिक क्षेत्रों में कबड्डी एवं खेलों में चयनित होने पर पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह चौहान, अजीत सिंह राजावत, सिद्धार्थ जैन, हरीओम, हरीकिशन चौधरी, छत्रसाल सिंह, जनपद सदस्य दीपेन्द्र सिंह चौहान, इन्द्रसेन जैन, वीरेन्द्र सिंह चौहान, जनपद सदस्य सवाई सिंह गुर्जर आदि लोग मंचासीन थे।

राज्यमंत्री भदौरिया ने सीएम राइज प्रदर्शनी का किया अवलोकन

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सीएम राइज विद्यालय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें विद्यालय की गुणवत्ता और योग्य शिक्षकों को दर्शाया गया है, जिसमें राइज विद्यालय के नवीन भवन के तहत सुविधाएं के साथ बच्चों को खेलकूद एवं लैब अन्य सामग्री के साथ प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।