प्रौढ़ महिला के साथ छेडख़ानी, मामला दर्ज

भिण्ड, 26 अक्टूबर। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा अटेर में एक प्रौढ़ महिला के साथ छेडख़ानी एवं जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354क, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरवंशी मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपनी दुकान पर बैठी थी, तभी उसी के मोहल्ले में रहने वाल सजातीय अजीत पुरवंशी दुकान पर आया और बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर छेडख़ानी करने लगा। जब फरियादिया ने इसका विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकला।