भिण्ड, 26 अक्टूबर। जिले के लहार, मौ एवं आलमपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे दस लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को लहार थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नर्सरी के बगल से ग्राम लालपुरा में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआरियों को घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1700 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अमित पुत्र नाथूराम दौहर, पवन पुत्र प्रेमकुमार दौहरे, सोनू उर्फ राजकुमार पुत्र खेमराज दौहरे, लालू पुत्र हरवान दौहरे निवासीगण ग्राम लालपुरा बताए हैं। इसी प्रकार मौ थाना पुलिस ने ग्राम ईटायदा में सती माता मन्दिर के पास चबूतरा पर हारजीत का दांव ला रहे आरोपीगण कोकसिंह पुत्र बहादुर सिंह कुशाह उम्र 50 साल निवासी ग्राम बघौरा, बीरबल सिंह पुत्र छोटेलाल कुशवाह उम्र 60 साल निवासी ग्राम ईटायदा को गिरफ्तार कर उनके कब्ज से 950 रुपए नगदी बरामद की है। उधर आलमपुर थाना पुलिस ने तालाब के पास ग्राम गेंथरी में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपी निखिल पुत्र राजेन्द्र कुमार दुबे निवासी ग्राम वेलमा, संजय पुत्र अंतराम विश्वकर्मा, उत्तम सिंह पुत्र स्व. तुलसीराम कौरव, भगवान पुत्र हरजू कोरी निवासीगण ग्राम गेंथरी को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं नगदी बरामद की है।