तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 26 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सकराया में जमीन विवाद के चलते तीन कुछ लोगों ने गोली मारकर वृद्ध की हत्या कर दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों विरुद्ध धारा 302, 307, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अखिलेश शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम सकराया ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में मेरे पिता कालीचरण शर्मा, ताऊ रामप्रकाश शर्मा व परिवार के भाई प्रमोद शर्मा हमारे अखट पर लिए गए खेत में इराई का कर रहे थे, तभी हमारे गांव के राधामोहन शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, सदानंद शर्मा व सचिन शर्मा हथियारों से लैस होकर हमारे खेत पर आए और उसके साथ पांच अज्ञात लोग और थे, जिनको मैं नहीं जानता, उक्त सभी लोगों ने आकर फायरिंग चालू कर दी। आरोपी राधामोहन शर्मा व सचिन शर्मा ने मेरे पिता को टारगेट करके जांच से मारने की नीयत से गोली मारी, जो मेरे पिता जी के बांई तरफ कान के पास सिर में व बांई जांघ पर लगी। उक्त लोगों द्वाा जान से मारने की नीयत से मुझ पर, मेरे ताऊ रामप्रकाश व प्रमोद पर भी फायर किए गए। लेकिन हम लोग अपनी जान बचाकर मौके भाग गए। गोली की आवाज सुनकर मेरा भाई मनोज व विश्वदीप शर्मा मौके पर आ गए, लोगों को आता देख सभी आरोपीगण मौके से भाग गए। राधामोहन शर्मा व उसके पािरवार से 2010 से हमारा पैसे का व जमीन का विवाद चल रहा है, जिस कारण आरोपीगण द्वारा यह घटना कारित की गई है। आरोपीगणों के जाने के बाद हमने मौके पर जाकर देखा तो मेरे पिता कालीचरण घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़े हुए थे, जिन्हें लेकर जिला चिकित्सालय भिण्ड आए। तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगण रामप्रकाश शर्मा, राधामोहन शर्मा एवं सदानंद शर्मा के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।