जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का पर्व

घर-घर हुई लक्ष्मी-गणेश की पूजा, बच्चों ने पटाखे फोड़कर लिया दीपावली का आनंद

भिण्ड, 24 अक्टूबर। भिण्ड जिले में दीपावली का सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां लोगों ने अपने-अपने घरों में लक्ष्मीजी एवं गणश जी की पूजा कर खुशहाली की कामना की। वहीं मन्दिरों में भी सुबह से भक्तों कतारें देखने को मिलीं। तो वहीं लोगों एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी।
जिले में सोमवार को शहर सहित ग्रामीण अंचल में भी दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने घरों में शाम को मां लक्ष्मी एवं गणेश जी का पूजन किया। वहीं व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजन के बाद बही खातों का भी पूजन किया। दीपावली पूजन के बाद लोग अपने-अपने घरों में दीपक रखते हुए नजर आए। सारा भिण्ड शहर दीपकों व इलैक्ट्रोनिक झालरों से जगमगा रहा था।
दीपावली रोशनी का पर्व है, यह त्योहार हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीराम 14 साल के बाद वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। एक अन्य मान्यता है कि दिवाली के दिन ही मां लक्ष्मी प्रकट हुई थीं। इस कारण इस दिन लक्ष्मी पूजन किया जाता है। जबकि बाल्मीकि रामायण में वर्णित है कि इस दिन भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी का विवाह हुआ था। दीवाली की शाम को उत्तम मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश और भगवान कुबेर की पूजा का विशेष महत्व है। ज्योतिषाचार्य पं. कौशलेन्द्र मिश्रा के अनुसार अनुसार हर साल दिवाली का त्योहार कार्तिक अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार दिवाली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को है। इस साल दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया है, क्योंकि अमावस्या तिथि में सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रारंभ हो रहा है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से धन, वैभव और शुभता में वृद्धि होती है।

बच्चों ने लिया आतिशबाजी का आनंद

सोमवार की शाम को दीपावली पूजन के बाद बच्चों जमकर आतिशबाज फोड़ी। यहां बच्चों चाईनीज पटाखों की बजाय ग्रीन पटाखों का अधिक उपयोग कर आतिशबाजी का लुफ्त उठाया।

बाजारों में रही चलह-पहल

दीपावली के अवसर भिण्ड बाजार में सोमवार को काफी चलह-पहल देखने को मिली। यहां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से लोग दीपावली की सौदा करने पहुंचे। बाजार में लगी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, कलेण्डर, दीये, खीलें-गट्टा, मिठाई, कपड़े, ज्वैलरी, इलैक्ट्रोनिक्स, आतिशबाजी की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ रही।

सोशल मीडिया बधाईयों का लगा रहा हुजूम

दीपावली के पावन अवसर पर जहां लोगों व्यक्तिगत रूप से एवं फोन पर बधाई दी, तो हीं आज के दौर में सोशल मीडिय प्रेमी कैसे पीछे रहते। सुबह से शोसल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि प्लेटफार्म पर बधाई संदेश को हुजूम लगा रहा।

आज है सूर्यग्रहण, कल होगी गोवर्धन पूजा

ज्योतिषाचार्य पं. कौशलेन्द्र मिश्रा के अनुसार इस साल 25 नवंबर मंगलवार को सूर्य ग्रहण लग रहा है, इसलिए दीपावाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा नहीं होगी, यह दूसरे दिन 26 अक्टूबर बुधवार को होगी। ऐसे ही भाई दूज भी इस साल दीपावाली के दूसरे दिन न होकर तीसरे दिन 27 अक्टूबर गुरुवार को मनाई जाएगी।