दंदरौआ महंत श्री रामदास महाराज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
भिण्ड, 19 अक्टूबर। मेहगांव नगर में श्री रामलीला का मंचन 26 अक्टूबर से किया जाएगा, जो 11 नवंबर तक चलेगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला मण्डल मेहगांव के अध्यक्ष श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदासजी महाराज दंदरौआ सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रामलीला के संचालन हेतु स्थानीय स्तर पर समस्त पत्राचार के लिए अशोक श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया है। साथ ही वह रामलीला मंचन व स्थानीय कलाकारों के चयन का अधिकार भी अशोक श्रीवास्तव को दिया। आज रामलीला हेतु विशेष बैठक का आयोजन शिवकुमार गुप्ता के मकान के सामने प्रांगण में किया गया। जिसकी अध्यक्षता दंदरौआ सरकार श्री रामदासजी महाराज ने की। बैठक में प्रमुख रूप से रामलीला संचालक सहित समिति के सदस्य व रामलीला के कलाकार सहित सहयोगी एवं व्यवस्थापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री रामलीला के भव्य आयोजन हेतु विविध विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।