क्षत्रिय समाज के युवाओं ने आरक्षक पर कार्रवाई के लिए एसडीओपी को दिया ज्ञापन
भिण्ड, 19 अक्टूबर। क्षत्रिय समाज के नेता से अभद्रता व मारपीट करने के विरोध में क्षत्रिय समाज के युवाओं ने एसडीओपी गोहद को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के अनुसार गोहद नगर के पुलिस आरक्षक विजय सिंह एवं उसके अन्य आरक्षक साथी द्वारा मुझ प्रार्थी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के सड़क किनारे खड़े मेरे वाहन को लेकर पुलिस आरक्षको ने अभद्र व्यवहार करते हुए मेरी बाईक की जबरन चाबी छुड़ाने की आरक्षक विजय सिंह ने आक्रोशित होकर वर्दी का रौब दिखाते हुए प्रार्थी के साथ गाली गलौज की गाड़ी की चाबी छुड़ाई एवं जबरन थाने ले जाकर तीन घण्टे से अधिक समय तक बिठाकर रखा। पुलिस आरक्षक द्वारा प्रार्थी का फोन छीना एवं उसके पैसे छीने और स्वर्ण जाति का होने पर अन्य आरक्षकों से मेरी लात घूसों से पिटाई कराई साथ ही 500 रुपए का चालान काटा है तथा धारा 353, 151 एवं गोहद नगर में हो रही चोरियों, स्मैक, गांजा एवं अन्य झूठी कार्रवाईयों और मेरा करियर बर्बाद करने एवं अन्य झूठी कार्रवाई में फंसाने की धमकी देते हुए देर शाम छोड़ा है। आरक्षक विजय सिंह उनके साथी अन्य आरक्षक ने मुझ प्रार्थी को क्षत्रिय समाज के एक संगठन का होने मात्र का बताने पर जातिसूचक गालियां दी जो कि थाना गोहद में लगे कैमरे के फुटेज में मंगलवार को शाम 5:30 से 8:30 बजे स्पष्ट देखी जा सकती है तथा यह सब करने के बाद आरक्षक विजय सिंह यहीं नहीं रुका उसने जबरन प्रार्थी पर दवाब बनाकर एक कोरे कागज में साइन कराए एवं जबरन दवाब बनाकर वीडियो में जबरदस्ती अपने मन मुताबिक बुलवाया। तदुपरांत मेरे हाथ में 500 रु का चालान थमा मुझे देर शाम को रिहा किया। क्षत्रिय समाज के युवाओं ने कहा कि पुलिस की ज्यादती का शिकार होने पर युवा को जल्द न्याय दिलाया जाए व दोषी आरक्षक पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा सात दिवस उपरांत क्षेत्र का क्षत्रिय संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इनका कहना है-
सड़क किनारे गाड़ी करने पर आरक्षक विजय सिंह द्वारा मुझे अपमानित व मारपीट की गई तथा 500 रुपए का चालान काटकर देर शाम छोड़ा।
धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, फरियादी
क्षत्रिय समाज द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है, उसकी जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ कुमार, एसडीओपी गोहद