छात्र-छात्राओं को बच्चों का अधिकार अधिनियम की जानकारी

तीन स्थानों पर हुआ विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

भिण्ड, 19 अक्टूबर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में समाज के हर वर्ग को कानूनी रूप से साक्षर एवं जागरुक करने के लक्ष्य के तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा भिण्ड जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अपर जिला न्यायाधीश भिण्ड तरुण सिंह ने गंगादेवी स्कूल ग्राम परा एवं लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राम मुरलीपुरा भिण्ड में छात्र-छात्राओं को बच्चों का अधिकार अधिनियम 2005 एसिड हमले से संबंधित कानूनों आदि की जानकारी देते हुए बताया कि हर 18 वर्ष से कम आयु के बालक को कानूनी रूप से कई अधिकार उनके संरक्षण, शिक्षा एवं संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने हेतु प्राप्त हैं। बच्चों का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन किया गया है, जिसका मुख्य कार्य बच्चों के अधिकारों के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग तथा अधिकारों का हनन होने पर संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करना आदि है। इसके अलावा विशेष बाल न्यायालय का गठन बच्चों को मैत्रीपूर्ण तरीके से न्याय उपलब्ध कराने हेतु किया गया है।


लालबहादुर शास्त्री स्कूल मुरलीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि ऐसिड़ हमले से संबंधित अपराधों में कठोर सजा का प्रावधान है तथा पीडि़त व्यक्ति के पुर्नवास हेतु पीडि़त प्रतिकर योजना के नियमानुसार प्रतिकर राशि न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रदाय की जाती है। इसके अतिरिक्त पीडि़त व्यक्ति को मुफ्त इलाज एवं अधिवक्ता भी मुहैया कराया जाता है।
इसी प्रकार नगर रक्षा समिति भिण्ड में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम में न्यायाधीश जेएमएफसी भिण्ड बलराम मीणा ने उपस्थित जनों को चाइल्ड लाइन 1098 तथा बच्चों से संबंधित कानूनो जैसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, अनुच्छेद 15 आदि से संबंधित जानकारी दी। इन शिविरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यस्थता योजना तथा आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी। शिविरों में पैरालीगल वॉलेंटियर्स जितेन्द्र शर्मा, बृजेन्द्र कुमार, सुमित यादव, कृष्ण सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा नगर रक्षा समिति भिण्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे।