उत्कृष्ट विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 19 अक्टूबर। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में छात्रों ने साफ सफाई की। प्रांगण को प्लास्टिक मुक्त बनाया तथा खेल के मैदान एवं प्रार्थना स्थल से गाजर घास, मौथा आदि खरपतवार निकाल कर उसे साफ किया।
इस अवसर पर एकेडमिक प्रभारी आरबी शर्मा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए श्रम करना और व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने आस-पास के परिवेश को भी साफ स्वच्छ रखना जरूरी है। एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि गांधीजी की जयंती दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक समग्र स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत छात्रों ने कक्षा, कार्यालय, विद्यालय परिसर के भीतर बाहर साफ सफाई के साथ रैली, संगोष्ठी आदि के माध्यम से आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया है। स्वच्छता किसी एक व्यक्ति, संस्था या संगठन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवेश को साफ स्वच्छ रखें, पेड़ पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके। इस अवसर पर पीटीआई सुरेन्द्र बघेल, शिक्षक विजय रायपुरिया, एसके जैन, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।