भिण्ड, 19 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दोनीयपुरा एक घर से अज्ञात चोर तीन मोबाइल, एलसीडी सहित लाखों का सामान चुरा ले गए। पुलिस फरियादी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रायसिंह बरेठा पुत्र बेनी राम बरेठा निवासी ग्राम दोनियापुरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए। परिवार के लोगों को सोता देख चोर सूटकेश में रखी 17 हजार 500 रुपए नगदी, एक सोने की अंगूठी, मंगल सूत्र, चांदी के करधोनी एवं 32 इंची एलसीडी टीव्ही एवं दो एंड्रॉइड मोबाइल एवं एक छोटा मोबाइल ले गए। चोरी गए मशरूके की कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है। रायसिंह बरेठा एवं उनके परिवारजन जब सुबह जागे तो घर में सूटकेश एवं अन्य समान बिखरा पड़ा था। चोरी सूचना बुधवार सुबह गोरमी थाने में दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी है।