अटल आश्रय योजना की जगह पर कब्जा करने वालों को हटाया

भिण्ड, 19 अक्टूबर। मालनपुर में मप्र शासन की आवासीय योजना अटल आश्रय में चिन्हित की शासकीय खाली पड़ी सर्वोदय स्कूल और उसके पास वाली जगह पर ग्रामीणों द्वारा किए गए कब्जे पर बुलडोजर चला। शेष लोगों को दी चार दिन की मोहलत नुकसान की क्षति के लिए कब्जा धारी जिम्मेदार होंगे, 17 अक्टूबर शाम को वार्ड क्र.14 में शासकीय जमीन पर जबरन गांव वालों ने अपना-अपना मकान बनाने के लिए झोपड़ पट्टी व नींव खोदकर मकान बनाने की तैयारी में थे कि गोहद अनुविभागीय अधिकारी शुभम शर्मा के निर्देशन में नायब तहसीलदार वृत्त एण्डोरी आशीष गौतम, आरआई आरएस सिकरवार, हल्का पटवारी संजय शर्मा ने अतिक्रमणकारियों द्वारा किए कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उनको बेदखल कर दिया।


ज्ञात रहे कि खाली पड़ी शासकीय भूमि को भिण्ड कलेक्टर द्वारा वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत मालनपुर ने ठहराव प्रस्ताव कर इस 1.65 हेक्टेयर आठ बीघा 15 बिस्वा जमीन मप्र शासन की आवास योजना में सम्मिलित कर अटल आश्रय हेतू चिन्हित कर सुरक्षित रखा था। जिसमें शिवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपना प्राइवेट स्कूल सर्वोदय के नाम इसी जगह में चल रहा था, जिसे तीन वर्ष पूर्व इसको राजस्व विभाग के अमला द्वारा जमींदोज कर दिया था, इस पर चौहान ने इसकी कार्रवाई हाईकोर्ट में बेदखल जबरन करने की आपत्ति लगाई थी, जिस पर वह तहसील द्वारा दस्तावेज पेश कर न्यायालय हाईकोर्ट में जवाब दिया, न्यायालय द्वारा शासकीय जमीन पर अटल आश्रय के लिए चिन्हित होना पाया, राजस्व विभाग ने बताया कि आपत्ती चौहान की खारिज हो गई है। इस संबंध में मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड चंबल संभाग मुरैना अधिकारियों चर्चा की गई। बताया है उद्योग क्षेत्र मालनपुर मैं जो जमीन आवासी योजना में विभाग को दी गई थी, उस पर विवाद के चलते उसको डिले किया गया था। मप्र हाउसिंग बोर्ड में मालनपुर अटल आश्रय योजना शीघ्र संचालित की जा रही है, इसका पुन: सूचना देकर चालू करने की तैयारी चल रही है। जिला कलेक्टर भिण्ड के माध्यम से गोहद एसडीएम से पत्राचार द्वारा चर्चा में पुन: लिया गया, शीघ्र मालनपुर नगर परिषद क्षेत्र उद्योग नगरी में मकान बनाकर मकान भी इन लोगों को अटल आश्रय मालनपुर में दिए जाएंगे।

इनका कहना है-

मप्र हाउसिंग बोर्ड चंबल संभाग मुरैना अनुविभागीय अधिकारी विपिन शर्मा एसडीएम ने कहा है कि भिण्ड जिला कलेक्टर को पत्राचार द्वारा सूचित कर गोहद तहसील से कुछ दस्तावेज लेकर योजना शीघ्र संचालित करेंगे, मप्र शासन की आवास योजना में मालनपुर सम्मिलित है।
विपिन शर्मा, एसडीएम, मप्र हाउसिंग बोर्ड चंबल संभाग मुरैना