भिण्ड, 30 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश खरपुसे द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम कल्याणपुरा में जुए के फड़ पर पर छापामार कार्रवाई कर पांच जुआरियों गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम कल्याणपुरा में पांच लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 6690 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम बंटी पुत्र सुरेन्द्र बालमिक निवासी गोरमी, जयपाल पुत्र अजमेर सिंह नरवरिया निवासी कल्याणपुरा, रामज्ञान सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी गोरमी, मुन्ना खां अजमेर निवासी महदोली, राजेश पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी गोरमी बताए हैं।