भिण्ड, 30 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम परा एवं देहात इलाके के ग्राम चरथर से अज्ञात चोर घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेबर एवं नगदी लेकर चम्पत हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अटेर क्षेत्र के ग्राम परा निवासी पंचम पुत्र राम बरेठा ने थाना पुलिस को बताया कि विगत रात्रि अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और सोने-चांदी के जेबर एवं नगदी सहित करीब 50 हजार का माल चोरी कर ले गए। उधर देहात थाना इलाके के ग्राम चरथर में दिनेश सिंह तोमर पुत्र मंगल सिंह तोमर के घर से अज्ञात चोर विगत रात्रि सोने-चांदी के इस्तेमाली जेवरात एवं 30 हजार रुपए नगदी सहित करीब एक लाख रुपए का माल समेट कर गायब हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।