भिण्ड, 29 अगस्त। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र विकास भवन मालनपुर में औद्योगिक इकाईयों के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा किऐ जा रहे कार्य जैसे चिकित्सा क्षेत्र, शैक्षणिक क्षेत्र, आंगनवाड़ी निर्माण चलित चिकित्सा वाहन आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने सभी औद्योगिक इकाईयों को कहा कि जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार स्थानीय स्तर पर दिया जाए, साथ ही सीएसआर फण्ड के माध्यम से जिले के विभिन्न विकास खण्डों में भी कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य कराए जाएं, जिससे कि प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन हो। साथ ही सभी औद्योगिक इकाईयों को भरोसा दिलाया कि आपको जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह प्रशासनिक स्तर से दिया जाएगा। औद्योगिक इकाईयों द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। सूर्या रोशनी एवं टेवा इण्डट्री में सांसद श्रीमती संध्या राय ने पौधारोपण किया।
कार्यकम का संचालन सैडमेप जिला समन्वय अश्विनी शर्मा ने किया। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर के महाप्रबंधक अमित शर्मा, एकेव्हीएन के महाप्रबंधक एनएस कुशवाह, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम उपस्थित रहे।