अधिकारी के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में डाली बाधा

तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 28 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत बिजली घर में कुछ लोगों ने अधिकारी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट कुल तीन लोगों के विरुद्ध धारा 294, 323, 353, 332, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कमलकांत पुत्र सतपाल चौहान उम्र 35 साल, उप महाप्रबंधक (संचा./संधा) मप्र मक्षेविविकंलि मेहगांव ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर में आरोपी बासुदेव पुत्र ओमहरी भदौरिया निवासी ग्राम पर्रावन एवं दो अज्ञात विद्युत मण्डल कार्यालय में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।