फाईनेंस के नाम 16 लाख 73 हजार की धोखाधड़ी, आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 28 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत श्रीराम फाईनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 16 लाख 73 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 409, 420 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाईनेंस कंपनी लिमिटेड भिण्ड के मालिक राघवेन्द्र पुत्र रामवरन तोमर उम्र 33 साल निवासी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 22 फरवरी 2019 से लेकर 18 मई 2022 के मध्य आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र नगर सिंह भदौरिया निवासी नजरा कोट कनावर, ऊमरी ने भिण्ड एवं ऊमरी क्षेत्र में कुछ ग्राहकों से फाईनेंस के नाम पर 16 हजार 72 हजार 950 रुपए लिए हैं। किंतु उसने यह रकम अभी तक कंपनी में जमा नहीं कराई है। जिससे आरोपी द्वारा आपराधिक न्यास भंग किया गया है।