भिण्ड, 28 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ऐंचाया रोड गोहद पर ट्रक की टक्कर से एक बछिया की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 279, 429 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कुलदीप गुर्जर पुत्र हरवीर सिंह उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र.पांच गोहद ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह उसकी बछिया को प्रदीप भारद्वाज के घर के सामने ऐंचाया रोड पर ट्रक क्र. एम.पी.07 जी.ए.4825 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे बछिया की मौके पर मौत हो गई।