दहेज के लिए प्रताडि़त करने पर फांसी लगाकर की थी आत्म हत्या, पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 21 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर निवासी एक विवाहित महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर उसके पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार पुत्र गेंदालाल श्रीवास निवासी वार्ड क्र.10 संतोष नगर बीटीआई रोड भिण्ड ने गत दो जुलाई को पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पुत्री राधा श्रीवास ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र.37/22 धारा 174 जाफौ के तहत दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका राधा को उसके ससुरालीजन पति राहुल, ससुर प्रकाश, सास छोटी बिटिया एवं जिठानी पिंकी निवासीगण गांधी नगर भिण्ड द्वारा मृतिका से जेवर मांगने पर न देने पर लगातार प्रताडि़त किया जाता था, दहेज के लिए ताने देकर लगातार प्रताडि़त व परेशान किया जाता था। जिससे तंग आकर राधा ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद फरियादी पिता की रिपोर्ट पर कृतिका के पति सहित चारों लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।