भिण्ड, 21 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जाखौली में एक घर से दिन दहाड़े गहने व नगदी सहित 32 हजार रुपए कीमती मशरूका चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर संदेही के विरुद्ध धारा 457, 380 भादंवि के तहत नामजद प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती रचना पत्नी रवी कैवट उम्र 28 साल निवासी ग्राम जाखौली ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर में वह अपने परिवार के साथ दोपहर में कहीं बाहर गई थी, इसी बीच कोई चोर उसके घर में घुसकर अलमारी में रखी चांदी की एक जोड़ी पायल व एक करधरी कीमत 22 हजार रुपए सहित 10 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। जब शाम को बापिस घर लौटे तो देखा कि घर का सामन बिखरा पड़ा था और गहने व नगदी गायब थे। फरियादिया ने शंका जाहिर की है कि उक्त कृत्य को गांव में ही रहने वाले महेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण केवट ने अंजाम दिया होगा।