भिण्ड, 21 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत माता वाली गली जामना रोड भिण्ड निवासी एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बालाप्रसाद पुत्र रामभरोसे गोयल उम्र 52 वर्ष निवासी माता वाली गली जामना रोड भिण्ड ने शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसका लड़का रवि गोयल उम्र 23 साल रात्रि मेें करीब 11 बजे घर वापस आया और दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया। कमरे के किबाड़ बंद थे, सांस में से देखा तो रवि फांसी पर लटका दिखाई दिया। किवाड़ खोलकर देखा तो वह अपना दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।