कलेक्टर ने जिले में उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में बैठक ली

भिण्ड, 19 अगस्त। जिले में उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गत दिवस बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव, डीएमओ मार्फेड, सोसाइटी सचिव उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उप संचालक कृषि, डीएमओ मार्फेड से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टाक में यूरिया, डीएपी, एएसपी की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डीएपी एवं यूरिया स्टाक जीरो है, ऐसी कितनी सोसाइटी हैं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ब्लॉक वार सोसाइटी में ऑनलाइन और ऑफलाइन डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता की रिपोर्ट कलर कोड अनुसार तैयार कर उपलब्ध कराने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन सोसाइटी में पांच मैट्रिक टन या उससे अधिक खाद का स्टाक है उन्हें ग्रीन कैटेगरी में रखा जाए, जिन सोसाइटी में पांच से कम है, उन्हें येलो और जिनमें जीरो मैट्रिक टन स्टाक है उन्हें रेड कैटेगरी में रखकर सूची तैयार करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषकों द्वारा कुल हैक्टेयर में बोई गई फसल, कौन-कौन सी फसल कितने हैक्टेयर में है, कितनी खाद की जरूरत है, कितना खाद मिल चुका है, कितना देना शेष है, की ब्लॉकवार सूची तैयार कर उपलब्ध कराने और प्रत्येक सप्ताह अपडेट करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।