भिण्ड, 13 अगस्त। विकास खण्ड अटेर में शासकीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केजी शर्मा, बीआरसी मेहगांव श्यामकिशोर भारद्वाज, ऐपीसी नीरज पाठक, जनशिक्षक राधेश्याम शर्मा एवं सभी प्राचार्य, विकास खण्ड के शिक्षक शामिल हुए।
रमा सरपंच ने पंचायत में कराया पौधारोपण
फूफ। अटेर क्षेत्र की रमा पंचायत में सरपंच रेवा-अनिल यादव और डॉ. ऋषिकेश यादव द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें उन्होंने कई किस्म के पौधे रमा पंचायत की गौशाला पर लगाए। अनिल यादव ने पंचायत के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों के बाहर इस बरसात के मौसम में एक पौधा अवश्य लगाएं, जिससे पर्यावरण सुंदर दिखे और ऑक्सीजन की कभी कमी ना हो पाए। एक वृक्ष एक पुत्र के समान होता है इसको कभी नहीं काटना चाहिए।