भिण्ड, 13 अगस्त। संस्था श्रीमती भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति द्वारा शनिवार को ब्रह्मपुरी चतुर्वेदी नगर वार्ड क्र.22 भिण्ड में झण्डा तिरंगा वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव शशिकांत शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक अजय कुमार, सरिता चौहान, पार्षद आदेश अरेले उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के प्रमुख नियम पैंपलेट वितरण किए गए।
असवार में सशिमं ने निकाली तिरंगा यात्रा
सरस्वती शिशु मन्दिर असवार द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर त्यागी मोहल्ला होते हुए नरसिंह गली, गुप्ता गली, हाट बाजार से यादव मोहल्ला, कौरव गली होते हुए वापस यथा स्थान पहुंची।
साहित्यकारों का तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आज
भारत की आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिले के साहित्यकारों द्वारा तिरंगा यात्रा 14 अगस्त रविवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय लश्कर रोड स्थिति शा. उत्कृष्ट उमाविद्यालय क्रमांक एक से गोल मार्किट पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के लिए प्रस्थान करेगी। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक कवि एवं साहित्यकार प्रदीप युवराज बाजपेयी एवं अंजुम मनोहर ने बताया कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उक्त तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में जिले के समस्त साहित्यकारों से उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।