राईजिंग सन पब्लिक स्कूल रौन ने निकाली तिरंगा रैली

भिण्ड, 13 अगस्त। राईजिंग सन पब्लिक स्कूल रौन द्वारा शनिवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रैली की यात्रा का शुभारंभ रौन नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रिंकी राजू बघेल ने किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष भाजपा अवधेश बघेल, पार्षद धर्मेन्द्र सिंह, पार्षद अक्षय सिंह, पार्षद केशव नागर, समाजसेवी प्रेमनारायण बरुआ, राहुल त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी नरेश प्रसाद त्यागी, उत्कृष्ट विद्यालय रौन के पूर्व प्राचार्य भीष्मप्रसाद त्यागी, समाजसेवी आश्वेन्द्र सिंह, रामकुमार बौद्ध (नेताजी), भाजपा मीडिया प्रभारी रिंकेश शर्मा, राईजिंग सन पब्लिक स्कूल के संचालक इंजी. आशीष त्यागी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रिंकी राजू बघेल का स्वागत प्राचार्य श्रीमती रश्मि जैन नेा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया। रैली विद्यालय परिसर से आरंभ होकर मौनी महाराज की बगिया रौन एवं वापस विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।