समाजसेवी भदौरिया ने बाल्मीक समाज की बेटी का लिया कन्यादान

भिण्ड, 03 मई। गोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानहड़ निवासी रज्जन भदौरिया ने मानहड़ गांव के ही बाल्मीक समाज की एक बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठाया और उसका कन्यादान लिया।
ज्ञातव्य रहे समाजसेवी रज्जन भदौरिया समाज के लिए लगातार कार्य करने में जुटे हुए हैं, समाज के असहाय और बेसहारा वर्गों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं। मानहड़ गांव में रहने वाले सदन बाल्मीकि बेटी की शादी के लिए उसके पास पैसे ना होने के कारण वह अपनी बच्ची की शादी करने में असमर्थ था, यह बात जैसे ही रज्जन सिंह भदौरिया को पता चली तो उन्होंने तुरंत उसकी मदद करने के लिए जिम्मेदारी उठाई, और पूरी विधि विधान से संपूर्ण खर्चा उठा कर शादी को संपन्न कराया,और मानवता की एक नई मिसाल पेश की।
इस दौरान रज्जन सिंह भदौरिया ने बताया कि समाज के गरीब असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए हर वर्ग के व्यक्ति को सामने आना चाहिए, जो जिस लायक हो उसे यथासंभव अपने से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करनी चाहिए, कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, कन्या तो कन्या होती है, कन्यादान करके उसको विधि विधान के साथ सुखी घर में पहुंचाना मानवता सेवा की सबसे बड़ी मिसाल है।