दंदरौआ महाराज ने मृत श्रृद्धालु के परिजनों को सौंपा एक लाख का चैक

दंदरौआ धाम आते समय विगत वर्ष करंट लगने से हो गई थी मौत

भिण्ड, 03 मई। दंदरौआ धाम धाम में विगत वर्ष दर्शन के लिए आते समय एक श्रृद्धालु की बस में करंट आने से मौत गई थी। धाम के महंत रामदास महाराज ने मृतक के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता का चैक मंगलवार को प्रदान कर बच्चों को सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
ज्ञातव्य रहे कि दंदरौआधाम धाम में दर्शन के लिए आते हुए दौनियापुरा के निकट मुरैना जिले के श्रृद्धालु विपिन तोमर की लगभग एक वर्ष पूर्व बस में बिजली का करंट प्रवाहित होने से मौत हो गई थी। जिसमें श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज ने मृतक श्रृद्धालु के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की गई थी, जो मंगलवार को स्व. विपिन तोमर के बड़े भाई अनिल तोमर के साथ आई मृतक की पत्नी एवं बच्चों को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस मौके पर महंत रामदास महाराज ने कहा कि होनी को कोई टाल नहीं सकता लेकिन विपरीत परिस्थितियों में हमें जीवन में संघर्ष करने की आदत डालना होती है। उन्होंने मृतक के बच्चों और पत्नी को आशीर्वाद देते हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे बड़े होकर अपने पिता का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, रामनिहोर जोशी, सतीश व्यास, नरसी दद्दा, अनिल तोमर सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।