मप्र किसान सभा ने ग्राम इतेहार में बैठक कर जानीं समस्याएं
भिण्ड, 03 मई। अटेर क्षेत्र के ग्राम इतेहार में मप्र किसान सभा की बैठक आयोजित की गई, जहां किसान सभा जिलाध्यक्ष राजीव दीक्षित ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, खाधान्न वितरण में भारी धांधली की जा रही है, जिसका लाभ गरीबों को न मिलकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। इसी प्रकार पेंशन योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं से भी वहां के ग्रामीणजन वंचित हैं। मप्र किसान सभा ने ग्रामीणों को अपने हक-अधिकार हासिल करने के लिए संघर्ष तेज कर एकजुटता प्रकट की।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मप्र किसान सभा जिलाध्यक्ष राजीव दीक्षित ने कहा कि उक्त समस्याओं से प्रशासन को संगठन द्वारा अवगत कराया जाएगा यदि जल्द समस्याओं का समाधान न किया गया तो मप्र किसान सभा ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक के दौरान मप्र किसान सभा ने संगठन की सदस्यता कर ग्राम इतेहार की 21 सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जिसमें ओमनारायण शर्मा (रामू) अध्यक्ष, सुनील बंसल सचिव, अशोक कुमार, वैकुंठी बाल्मीकि, बबली नट उपाध्यक्ष, मुन्नी बाल्मीकि सहसचिव, सोनेराम कुशवाह कोषाध्यक्ष एवं हवलदार को सह कोषाध्यक्ष, इसके अलावा रानी, राजबाला, बेबी, सीमा, रामप्रकाश खटीक, भूरीबाई धाकड़, शीतल नट, रामसिया, रामस्वरूप, सुंदर सिंह, रामलखन, वासुदेव कुशवाह, सोवरन नट को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।