चार लीटर जहरीली शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मेला ग्राउण्ड के पास सरकारी गोदाम के सामने रोड से पुलिस ने कुल चार लीटर जहरीली शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 49ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी को सोमवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मेला ग्राउण्ड के पास सरकारी गोदाम के सामने रोड दो व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से दो-दो लीटर शराब बरामद की। चेक करने पर पता चला कि उक्त शराब जहरीली थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम पवन पुत्र शेरसिंह नरविरया उम्र 18 साल एवं नरेन्द्र उर्फ रिंकू पुत्र गजराज सिंह नरवरिया उम्र 19 साल निवासीगण मानपुरा, थाना देहात भिण्ड बताए हैं।