जागरूक महिला ही सामाजिक परिवर्तन की वाहक : संजीव नायक

सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का किया सम्मान

भिण्ड, 19 अप्रैल। सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को नगर लहार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को लेकर गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें कार्यक्रम के जिला प्रभारी संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि जागरूक महिलाएं ही सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकती हैं। विगत कुछ बर्षों से समाज में कुपोषण, कन्या भ्रूणहत्या एवं अन्य बुराईयों के विरुद्ध आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के सहयोग को कभी नहीं नकारा जा सकता। हम पूरे समाज की तरफ से उन्हें नमन कर उनका हृदय से सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज को बनाने में हम सबको अपने-अपने स्तर पर सहयोग करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महिलाओं के हित में उठाए गए कदम ही महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं।
अभिभाषक विकास बिरथरे ने महिला सशक्तिकरण के विषय में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका समाज में स्वास्थ्य शिक्षा पोषण के लिए सेवाभाव से कार्य करती हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहीं।