दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, महिला एवं युवक घायल

भिण्ड, 19 अप्रैल। जिले असवार एवं गोरमी थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार असवार थाना क्षेत्रांतर्गत कटना की पुलिया बराह-गिरवासा रोड असवार में हुई दुर्घटना के फरियादी हरीलाल पुत्र रामस्वरूप कुशवाह उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र.11 मडिय़ापुरा लहार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि में उसका छोटा भाई हरीबाबू कुशवाह उम्र 35 साल अपनी पत्नी मालती कुशवाह को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था तभी सामने आ रहे स्वराज 735 ट्रेक्टर के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे हरीबाबू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत महेन्द्र राठौर के घर के सामने गोरमी में हुई दुर्घटना के फरियादी वीरेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह नरवरिया उम्र 58 साल निवासी ग्राम कृपे का पुरा ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को उसका रिश्तेदार निशांत पुत्र गजेन्द्र सिंह नरवरिया उम्र 18 साल अपनी मोटर साइकिल पर मनीष को बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे लोडिंग वाहन क्र. ए.मपी.30 जी.1181 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे निशांत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट लोडिंग चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।