कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मामला टाटा कंपनी द्वारा ड्रिलिंग के लिए की गई बिजली चोरी का

भिण्ड, 12 अप्रैल। अमृत योजना का कार्य कर रही टाटा कंपनी द्वारा एक उपभोक्ता के निजी मीटर से करीब 500 यूनिट बिजली की खपत की, जिसका कोई भुगतान भी नहीं किया गया। इस संबंध में कलेक्टर को शिकायत की गई लेकिन अभी तक कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शहर के शास्त्री नगर, ए-ब्लॉक निवासी भारत नवनिर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाह ने कलेक्टर को दिए आवेदन में कहा है कि उसके विद्युत मीटर से टाटा कंपनी अमृत योजना भिण्ड द्वारा रोड खुदाई करने के लिए ड्रिलिंग मशीन मेरे बिना जानकारी के चलाकर तकरीबन पांच सौ यूनिट बिजली का उपयोग किया गया। इस संदर्भ में कंपनी पर कार्रवाई हेतु लिखित शिकायती आवेदन मैंने आपके समक्ष प्रस्तुत होकर गत 14 फरवरी एवं 28 फरवरी 2022 व जनसुनवाई में आठ मार्च 2022 को दिया था तथा वीडियो रिकार्डिंग भी आपके पीए के मोबाइल पर भेजी थी। बावजूद इसके अभी तक उक्त कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कंपनी द्वारा बिजली विभाग की लाइन से भी बिजली की चोरी की जा रही है। शहर की पूरी रोडें खोद दी गई हैं, जबकि एग्रीमेंट के अनुसार एक महीने के अंदर रोड को पूर्व अवस्था में करने का अनुबंध है, लेकिन कई महिने गुजरने के बाद भी उन्हें जैसी की तैसी की अवस्था में नहीं किया जा रहा है।