महिला ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या

भिण्ड, 12 अप्रैल। देहात थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस वाली गली स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में लम्बे समय से बीमार चल रही एक महिला ने बीमारी से तंग आकर सोमवार को फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार मृतिका के भाई पुष्पेन्द्र गोयल निवासी इटावा ने बताया कि उसने अपनी बहन बविता निगम उम्र 36 वर्ष की शादी विगत 10 वर्ष पूर्व सर्किट हाउस वाली गली स्थित अंबेडकर कॉलोनी निवासी अनुभव निगम के साथ की थी। शादी के बाद से सबकुछ अच्छा चल रहा था। महिला के 10 और दो वर्ष के बच्चे भी हैं। महिला विगत वर्षों से वह बीमार चल रही थी और इलाज के लिए ससुराल वाले मायके से इलाज के लिए रुपए लाने के लिए दबाव बनाते थे। सोमवार को खाना बनाकर दोपहर लगभग एक बजे महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद मृतिका के पति ने फोन से ससुराल पक्ष को आत्महत्या की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।