भिण्ड, 12 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर के अनुसार 14 अप्रैल बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में 26 मण्डलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए जिले के सभी मण्डलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम भव्य हो इस मंशा से हर मण्डल में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। मण्डल ऊमरी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भिण्ड ग्रामीण में डॉ. रमेश दुबे, सुभाष चंद्र बोस मण्डल में पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया, महाराणा प्रताप मण्डल में श्रीमती कृष्णकांता तोमर, वनखण्डेश्वर मण्डल में रविसैन जैन, अटेर मण्डल में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, मालनपुर मण्डल में पूर्व विधायक जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, गोहद ग्रामीण मण्डल में अवधेश सिंह कुशवाह, गोहद नगर मण्डल में संजीव कांकर, चितौरा मण्डल में कमल सिंह तोमर, मौ मण्डल में देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मेहगांव मण्डल में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सोनी मण्डल में केशव सिंह भदौरिया, गोरमी मण्डल में चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, दंदरौआ मण्डल में केपी सिंह भदौरिया, अमायन मण्डल में कोकसिंह नरवरिया, आलमपुर मण्डल में रोमेश महंत, दबोह मण्डल मेंं पूर्व विधायक रसाल सिंह, असवार मण्डल मेंं अशोक चौधरी, मिहोना मण्डल में अम्बरीश शर्मा, मछण्ड मण्डल में रामकुमार महते, रौन मण्डल में अशोक भारद्वाज, लहार मण्डल में राज्यमंत्री दर्जा डॉ. राजकुमार कुशवाहा मुख्य अतिथि होंगे। 26 मण्डलों में बाबासाहेब आंबेडकर कि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।