एनएसयूआई के 52वें स्थापना दिवस पर मरीजों को किए फल वितरित

भिण्ड, 09 अप्रैल। एनएसयूआई के 52वे स्थापना दिवस पर समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शासकीय अस्पताल मेहगांव में मरीजों एवं स्टाफ को फल वितरण किए और एनएसयूआई कार्यालय में केक काटकर महोत्सव मनाया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर ने कहा एनएसयूआई लोकतंत्र समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मानने वाला संगठन है। संगठन बिना कोई जाति या धर्म देखें छात्र और सामाजिक हितों के लिए काम करता है, संगठन छात्र और सामाजिक हितों के लिए हमेशा तत्परता से काम करता रहेगा। इस अवसर पर जिला सचिव चौधरी विकास शर्मा, नगर अध्यक्ष अभिषेक भदौरिया, महासचिव भोले गुर्जर, विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, गौतम शर्मा, राहुल, अंशु, हेमंत, कृष्णा आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।