हनुमान जयंती पर दंदरौआ धाम में व्यवस्थाएं की जाएं

भिण्ड, 06 अप्रैल। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेहगांव को 16 अप्रैल को हनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा है।
अपर कलेक्टर ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रैल को दंदरौआ धाम (मेहगांव) में हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों दूर-दराज के क्षेत्र के श्रृद्धालुओं के साथ-साथ अन्य राज्यों के श्रृद्धालु भी उपस्थित होंगे। उक्त महोत्सव में लगभग एक से डेढ़ लाख श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है। महोत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण एवं निर्वाध रूप से संपन्न होने के लिए सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण हेतु पुलिस व्यवस्था, कानून व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड आदि एवं समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाएं एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती किए जाने के निर्देश एसडीएम मेहगांव को दिए हैं।