पीडीएस के तहत अन्न उत्सव का आयोजन आज

भिण्ड, 06 अप्रैल। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन सात अप्रैल को किए जाने के संबंध में कहा है।
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में सुनिश्चित करने एवं उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग के लिए सात अप्रैल को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाए। जिसमें जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा राशन वितरण के संबंध में जनता से फीडबेक भी लिया जाए। उपरोक्त की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा कमिश्नर-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में भी की जाएगी। आप समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर सात अप्रैल को जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाए एवं राशन वितरण के संबंध में जनता से फीडबेक लिया जाकर इकजाई प्रतिवेदन 15 अप्रैल तक इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।