एसडीएम, एसडीओपी सहित अतिथियों ने बच्चों को बांटे पुरस्कार
आलमपुर/भिण्ड, 31 मार्च। संस्कार बैली पब्लिक स्कूल आलमपुर में गुरुवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर अतिथि के रूप में एसडीएम लहार विवेक केवी, एसडीओपी लहार अवनीश बंसल, बीआरसीसी लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, उमावि प्राचार्य राकेश सिंह तोमर, उमाशंकर चौधरी, गजेन्द्र सिंह चौहान, आशुतोष सोनी, वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प मालाएं चढ़ाई । इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती वंदना के उपरांत छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर एवं छात्रों ने अतिथियों को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीवॉल, दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं विज्ञान प्रोजेक्ट तैयार करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लहार एसडीएम विवेक केवी ने विद्यालय के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज मुझे बेहद खुशी हो रही है। कि इस कार्यक्रम के दौरान मुझे बच्चों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिला। बच्चें पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में हिस्सा लें और जहां समझ न आए वहां अपने शिक्षक से अवश्य पूछें, पिछले दो-तीन वर्ष से कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। लेकिन अब बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें।
लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी जैसे होते हैं। हम उन्हें जैसा ढालना चाहे बैसे ही ढल जाते हैं। अभी इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का समय है। इन बच्चों के निखार में कोई कमी न रहे। समापन अवसर पर विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक तथा विद्यालय स्टाफ के लोग उपस्थित थे।